Thursday 15 September 2016

Health, Success & Love

             Health, Success & Love ये वो तीन चीजे हैं जिन्हें मनुष्य हमेशा के लिए पाना चाहता है। पर अगर आपलोगों को इनमें से केवल एक को ही चुनने को कहा जाए तो आपलोगों के अलग-अलग जवाब हो सकते हैं। कोई Health यानि स्वास्थ्य को हमेशा के लिए पाना चाहेगा, ताकि वह हृष्ट-पुष्ट तंदरुस्त रहे और ज्यादा से ज्यादा जीवन जी पाये। उसी प्रकार कोई Success यानि सफलता को हमेशा के लिए पाना चाहेगा, ताकि वह हर क्षेत्र में अव्वल रहे और हर जगह प्रगति करते जाये, साथ-ही-साथ वह आराम की ज़िंदगी बिता पाये। अब बारी आती है Love यानि प्यार की, पर ध्यान रहे यह Love अर्थात प्यार, वो लड़का और लड़की के बीच का नहीं है, जो जवां उम्र में अक्सर हो जाता है। हम बात कर रहे हैं मानवता के बीच के प्यार की। जिस तरह ईसा मसीह ने हम सब को निःस्वार्थ भाव से प्यार किया। तो हममें से कोई है, जो प्यार को हमेशा के लिए पाना चाहेगा, जिससे वह खुशहाली भरी ज़िंदगी जी सके। तो आइए में इसी संदर्भ में आपको एक कहानी बताना चाहूँगा जिससे आपकी यह अस्मंजस्ता दूर हो जाए कि आखिर किसे पाना ज्यादा बेहतर है।
     एक छोटे से बगीचे में तीन वृद्ध व्यक्ति एक चबूतरे पर बैठे हुए थे, उनका नाम – Health, Success और Love था। वे बगीचे में बैठकर प्राकृतिक सौन्दर्य का लुप्त उठा रहे थे। वह बगीचा मसीह कॉलोनी के बिलकुल निकट था। अचानक उन्हें तेज भूख लगी। वे तीनों सोचने लगे कि क्या किया जाए? अंततः उन्होंने पास के मसीह कॉलोनी के किसी घर में जाने का निर्णय लिया। वे बगीचे से निकल पड़े। उन्हें एक घर दिखाई दिया, वे उस घर के द्वार पर पहुँच कर आवाज लगाई। तभी एक सुंदर सी औरत बाहर निकल कर आई। तभी तीनों वृद्धों ने अपना परिचय दिया और घर में प्रवेश पाने की इच्छा जाहिर की ताकि उन्हें खाने को मिल जाए। वह औरत बहुत अच्छी थी और वह दिल से उन तीनों की मदद करना चाहती थी, परंतु उस वक़्त उसके घर में उसके सिवाए कोई नहीं था, उनके पति और एक 10 साल की उसकी बेटी बाज़ार गए हुए थे। अतः घर पर अकेली होने के कारण वो उनकी मदद न कर पायी और घर में प्रवेश करने नहीं दिया क्योंकि वो तीनों उस औरत के लिए अजनबी थे। इस कारण Health, Success और Love वहाँ से निराश होकर लौट गए। इस तरफ, वह औरत भी नाखुश थी, कि वह उनलोगों की मदद नहीं कर पायी। अतः उनके पति और बेटी के घर लौटते ही उसने उन्हें बिना देर किए यह सारी बात बताई। इसपर उसके पति ने तुरंत उन्हें घर बुलाने को कहा। वह औरत बगीचे की ओर उनकी तलाश में चल पड़ी। उसने उन्हें उसी बगीचे के चबूतरे में बैठे हुए पाया। वह उनके करीब जाकर उन्हें घर चलने को आग्रह किया और बताया कि उनके पति घर आ गए हैं। इसपर उन्होंने कहा कि हममें सेकेवल एक ही आपके साथ जा सकता है, अब आपके ऊपर है कि आप किसे लेना पसंद करेंगे। इसपर वह औरत अचम्भे में पड़ गयी। वह तो उन सबको घर ले जाने आई थी, इसपर वह सिर्फ एक को घर लेना मुनासिब नहीं समझी। वह अकेली ही घर लौट आई और घर आकर अपने पति को सारी व्यथा सुना दी। बहुत सोच विचार के बाद उनके पति ने Health को घर लाने की सलाह दी और कहा कि Health घर पर आएगा तो हम सब सुःस्वस्थ रहेंगे, किसी चीज़ की चिंता नहीं होगी और हम ज्यादा से ज्यादा दिन तक जीवित रहेंगे। इसपर उसकी पत्नी ने कहा कि Success को घर लाना ज्यादा अच्छा रहेगा। वह घर पर आएगा तो हम हर क्षेत्र में उन्नति करेंगे। किसी चीज़ की कोई कमी नहीं होगी। जीवन आराम से बीत जाएगा। इन दोनों के बीच हो रही बातों को उनकी बेटी ध्यान से सुन रही थी, और वह बीच में बोल पड़ी कि Love को घर लाना ज्यादा अच्छा रहेगा। वह घर आएगा तो हम सब कितने प्यार से रहेंगे। हम सब में कभी कोई चीज़ को लेकर मनमुटाव भी नहीं होगा। पूरा जीवन खुशियों से भर जाएगी। ये बातें सुनकर आखिरकार Love को घर लाने का फैसला हो गया। वह औरत दुबारा उस बगीचे में गयी और उन्हें वहीं बैठा हुआ पाया। वह करीब जाकर बोली कि आप में जो Love है वह हमारे साथ चल सकता है। इस पर Health, Success और Love तीनों उठ खड़े हुए और उस औरत के पीछे चलने लगे। इसपर वह औरत आश्चर्य में पड़ गयी और बोली कि मैंने तो Love को चलने को कहा है। इस पर Love ने जवाब दिया – “जहाँ Love होता है वहाँ Health और Success खुद ब खुद चले आते हैं।“ यह सुनकर उस औरत की आँखें भर आई और उन सबको घर लेकर आ गई।
     हाँ, तो शायद आपकी अस्मंजस्ता अब दूर हो गयी होगी कि किस चीज़ का चनाव ज्यादा बेहतर है। Love वह है जिसकी भाषा दुनिया के हर प्राणी को समझ में आती है। जिस इंसान में प्यार कि सादगी, लोगों से अपनापन, निःस्वार्थ भाव, निर्मल हृदय आदि जैसी चीजें होती हैं वह हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करता है और मन-दिल में खुशी से परिपूर्ण होने के कारण उसका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। वह अपनी मेल मिलाप एवं अच्छे निर्मल व्यवहार से सामने वाले व्यक्ति का मन जीत लेता है और सफलता उसके कदम चूमती है। अतः Health एवं Success की अपेक्षा Love का चनाव ज्यादा उपयुक्त है क्योंकि Love में Health एवं Success का समावेश खुद ब खुद हो जाता है। आप चाहें तो अपने प्यार से जहाँ जीत सकते हैं।  

No comments:

Post a Comment